करियर अकादमी टैलेंट सर्च( CATSE) के मेधावी छात्रों को पुरस्कार व छात्रवृत्ति प्रदान कर किया सम्मानित
अक्स न्यूज लाइन नाहन 25 जनवरी :
जिला मुख्यालय नाहन के कैरियर अकादमी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया पूर्ण राज्य स्थापना दिवस। चेयरमेन शिव शंकर राठी , मुख्य अतिथि विकास बंसल व नरेन्द्र पाल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम और भाषण प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। बच्चों ने पहाड़ी गीतों पर नाटी भी प्रस्तुत की, भाविका राठी ने गणपति वंदना पर एकल नृत्य कर सबका मन मोह लिया।
इसी अवसर पर कैरियर अकादमी स्कूल ने कैटसी लेवल-1 और लेवल-2 के मेधावी छात्रों को सम्मानित भी सम्मानित किया । प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने स्वागत भाषण देकर मुख्य अतिथि हिमालयन ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट के उप अध्यक्ष विकास बंसल जी व सम्मानीय अतिथि स्कोलरस होम स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर एन० पी० एस० नारंग का परिचय करवाया । शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बन चुके करियर अकादमी स्कूल नाहन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के भविष्य को संवारने के लिए( CAREER ACADEMY TALENT SEARCH EXAM) लेवल -1 का आयोजन 4 नवंबर 2023 को किया गया था। यह परीक्षा आठवीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए आयोजित करवाई गई थी । जिसमें सरकारी व प्राइवेट 81 स्कूलों के छात्रों ने बढ़ -चढ़ कर भाग लिया था। प्रत्येक स्कूल के प्रथम -पांच रैंक हासिल करने वाले छात्रों के लिए 12 व 13 जनवरी 2024 को दो दिवसीय कैटसी लर्निंग (CATSE LEARNING )प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को गणित, रासायनिक विज्ञान, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान के विषय निशुल्क पढ़ाए गए और शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में शामिल करके सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरित भी किया गया था। 14 जनवरी 2024 को कैटसी लेवल- 2 की परीक्षा नाहन करियर अकादमी स्कूल (जरजा) में आयोजित करवाई गई थी ।इस परीक्षा में दसवीं के 172 छात्रों ने भाग लिया था । इस परीक्षा में प्रथम 20 छात्रों को मुख्य अतिथि विकास बंसल ने नकद इनाम व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए । परीक्षा में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले छात्र प्राखर सिंह पुत्र शाहिन्द्र सिंह को 10000 रूपए नकद इनाम दिया गया व 100% मुफ्त ऑफलाइन कोचिंग भी प्रदान की जाएगी ,द्वितीय रैंक प्राप्त करने वाले छात्र देवांश गुप्ता पुत्र आशीष गुप्ता को ₹8000 नकद इनाम दिया गया व 100% मुफ्त ऑफलाइन कोचिंग प्रदान की जाएगी। तृतीय रैंक प्राप्त करने वाले छात्र विवान शर्मा पुत्र श्री दीपक शर्मा को ₹6000 नकद इनाम दिया गया व 100% मुफ्त ऑफलाइन कोचिंग दी जाएगी। चतुर्थ रैंक प्राप्त करने वाले छात्र आयान शर्मा पुत्र हरभवन को ₹4000 नकद इनाम दिया गया व 75% मुफ्त ऑफलाइन कोचिंग, पांचवा रैंक प्राप्त करने वाले छात्रा दिव्या ज्योति पुत्री श्री कपिल मोहन को ₹2000 नकद इनाम दिए गए व 75% मुफ्त ऑफलाइन कोचिंग भी प्रदान की जाएगी।
छठे से 10 वां रैंक हासिल करने वाले छात्रों आदित्य जायसवाल पुत्र कपिल जसवाल, प्रठित अग्रवाल पुत्र प्रवेश अग्रवाल ,करनजोत पुत्र गुरमेल, अन्नया ठाकुर पुत्री राजकुमार ठाकुर ,परेश पुत्र शाहिद अहमद को ₹1000 नकद इनाम दिया गया व 50% मुफ्त छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी । वहीं 11 वां से 20 वां रैंक हासिल करने वाले छात्रों को ऑफलाइन कोचिंग में 10% की छूट प्रदान की जाएगी। CATSE LEVEL-1 में हर स्कूल से प्रथम -पांच रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट, स्कॉलरशिप वाउचर प्रदान किए गए।
इस अवसर पर विकास बंसल ने छात्रों को बधाई दी और करियर अकैडमी स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम करवाकर करियर अकादमी ने दूर दराज के क्षेत्रों के बच्चों की प्रतिभा को बाहर निकाला है । यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य है। अतिथि एन०पी०एस० नारंग ने बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि करियर अकादमी स्कूल ने इस प्रकार टैलेंट सर्च प्रोग्राम के द्वारा बच्चों के टैलेंट प्रतिभा को बाहर निकाला है जो कि एक बहुत ही सराहनीय कार्य है ।
अध्यक्ष शिव शंकर राठी ने बताया कि इस प्रकार के प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों में छुपी प्रतिभा को उभारना था ताकि छात्र शिक्षा के क्षेत्र में उचित मुकाम हासिल कर सके । उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम करियर अकैडमी स्कूल भविष्य में भी करवाता रहेगा जिससे बच्चों की प्रतिभा को बाहर निकाल कर उनके भविष्य को उज्ज्वल बना सके यही हमारा उद्देश्य है । स्कूल के समन्वयक मनोज राठी व ललित राठी ने बताया कि इस प्रतिभा खोज का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभाओं को उचित अवसर प्रदान करना है। स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने भी बच्चों को और उनके अभिभावकों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की स्कूल के सभी अध्यापकगण इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।