मुख्यमंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए

मुख्यमंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शिमला मण्डल द्वारा खलीनी में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन भारत की एकता और अखण्डता के लिए समर्पित कर दिया। उनके उच्च आदर्शों ने देशवासियों को हमेशा ही प्रेरित किया है। 
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्धाज ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के उच्च आदर्श, विचार और लोगों के प्रति सेवा भावना हमें निरन्तर प्रेरित करती रहेगी। 
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य बाल कल्याण परिषद की महासचिव पायल वैद्य, भाजपा मण्डलाध्यक्ष राकेश शारदा, प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा संजीव देस्टा, भाजपा के संगठन पदाधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
.0.