नाहन: हिरासत लिया पूर्व मुजरिम 5 दिन के पुलिस रिमांड पर,माजरा क्षेत्र में लाखों के जेवरात पर किया था हाथ साफ...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 21 नवंबर :
माजरा क्षेत्र में हाल ही में बरात वापसी के दौरान लाखों के जेवरात चुराने वाले एक शातिर अपराधी को अदालत ने 5 दिन के पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए हैं।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस ने 17 नवंबर को माजरा क्षेत्र में जेवरात चोरी के एक बड़े मामले में में आरोपी नीतीश कुमार पुत्र उमेश कुमार निवासी गाँव कडिया सांसी डॉक घर पिपलिया रसोदा, जिला राजगढ़, मघ्य प्रदेश को गिरफ्तार किया कर लिया गया है।
आरोपी को आज अदालत में पेश किया है अदालत ने आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड में।रखने के आदेश दिए हैं।
एसपी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से वॉकी-टॉकी सेट्स भी बरामद हुए है जो पुलिस द्वारा लोकेशन से पकड़ने से बचने के लिये इन वॉकी-टॉकी सेट्स का ही प्रयोग करते थे। एसपी ने बताया कि जांच से यह भी पता चला है कि आरोपी इनका प्रयोग अन्य चोरी के मामलों में करते होंगे।
नेगी ने बताया कि आरोपी पुलिस थाना नाहन में वर्ष, 2015 के एक चोरी के केस में भी संलिप्त था तथा उस केस में अदालत से उदघोषित अपराधी घोषित किया गया है । उन्होंने ने बताया अदालत के आदेश पर मुजरिम नितेश कुमार के खिलाफ पुलिस थाना नाहन में एक अन्य एफआईआर ,न्यायालय में उपस्थित होने के लिए जारी आदेशो



