नाहन: चल रहा था सट्टे का धंधा, पुलिस ने दबोचा आरोपी,1020 रुपये की करंसी पकड़ी....

नाहन: चल रहा था सट्टे का धंधा, पुलिस ने दबोचा आरोपी,1020 रुपये की करंसी पकड़ी....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 21 नवंबर : 

पांवटा क्षेत्र के खोदरी माजरी गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक सट्टे कारोबार करने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया है। आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है।

जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि  पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने दौरान गश्त गुप्त सूचना मिली कि राकेश निवासी गाँव व डा0 खोदरी माजरी तह0 पाँवटा साहिब  खोदरी माजरी में दड़ा सट्टा लगाने का काम करता है।

एसपी ने बताया कि सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी राकेश कुमार को रंगेहाथों दड़ा स्ट्टा लगाते हुए पकड़ा गया। आरोपी के  कब्जे से दड़ा सट्टा की पर्चियां व 1020 रूपये की करंसी बरामद की गई।