अक्स न्यूज लाइन नाहन 19 नवम्बर :
आज कांग्रेस भवन में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री, लौह महिला, स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक अजय बहादुर ने की। उन्होंने कहा, "इंदिरा गांधी जी ने अपने मजबूत नेतृत्व और निर्णय क्षमता से भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उनके बलिदान और उनके योगदान को देश कभी नहीं भुला सकता।"
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, प्रवक्ता एवं सचिव रूपेंद्र ठाकुर ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, "इंदिरा जी की नीतियां और उनके विचार आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने गरीबों, किसानों और महिलाओं के उत्थान के लिए जो काम किए, वे हमें उनके पदचिह्नों पर चलने का मार्ग दिखाते हैं।"
सभा में के.एस. पुंडीर, नरेंद्र तोमर, अनिल शर्मा, मनीराम पुंडीर, नागेंद्र ठाकुर, शोकिन चंद, शिव राज शर्मा, नैन सिंह, फकीर मोहम्मद और बॉबी चौहान सहित कई गणमान्य लोग और कांग्रेसजन मौजूद रहे।
सभा के अंत में सभी कांग्रेसजनों ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बलिदान को नमन किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।