देर रात को धड़ाम से टूटा दनोई पुल..... जिला मुख्यालय से कटा 40 पंचायतों का संपर्क.....
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 25 अप्रैल 2023
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में दशकों पुराना दनोई पुल सोमवार रात धड़ाम से टूट कर दो हिस्से हो गए हैं। जिसके चलते संगड़ाह और हरिपुरधार समेत शिमला जिला के कुपवी क्षेत्र जिला मुख्यालय नाहन के संपर्क से टूट गया। बताते है की देर रात को पुल से एक ओवरलोड ट्राला गुजरते वक्त ये हादसा हुआ। ट्राला पुल टूटने से जोगर खड्ड में जा गिरा। हादसे में चालक को चोटें आई हैं। घायल व्यक्ति को लोगों की सहायता से सिविल अस्पताल ददाहू में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात को करीब 9:00 बजे पाऊडर से लदा एक ट्रक (एचपी 71-1187) पुल से गुजर रहा था कि अचानक पुल टूट गया। पुल के टूटने से ट्रक खड्ड में जा गिरा, जिससे चालक घायल हो गया है। चालक जयप्रकाश ( 38) सैनधार क्षेत्र के भरायण का रहने वाला है, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि पिछले लंबे समय से पुल जर्जर अवस्था में पहुंच था। विभाग इसकी सुध लेने की बजाय बार-बार मरम्मत करके लीपापोती करता आ रहा था। पुल के टूटने से रेणुका-संगडाह सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।