बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना के युवाओं का शारीरिक एवं चिकित्सा परीक्षण 17 से 24 जनवरी तक अणु में होगा - कर्नल बीएस भंडारी
उन्होंने बताया कि पात्र उम्मीदवारों को ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबपोर्टल पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवार अपने साथ एडमिट कार्ड का उच्चतम क्वालिटी का रंगीन प्रिंट साथ लाएं, ताकि कोड स्कैनिंग के समय कोई दिक्कत न हो।
उन्होंने कहा कि पात्र उम्मीदवार वेबसाइट पर दिए गए सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ें। उन्होंने कहा कि पात्र उमीदवार आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी दस्तावेज, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, डोगरा समुदाय एवं जाति प्रमाण पत्र, धर्म प्रमाण पत्र, अल्पसंख्यक वर्ग प्रमाण पत्र, स्कूल चरित्र प्रमाण पत्र, सरपंच द्वारा जारी फोटोयुक्त चरित्र प्रमाण पत्र और अविवाहित प्रमाण पत्र, सेवारत सैनिक या भूतपूर्व सैनिक की संतान प्रमाण पत्र, एनसीसी एवं खेलकूद गतिविधियों के प्रमाण पत्र, वेबसाइट में दिए गए प्रारूप पर शपथ पत्र, बैंक अकाउंट, पैन कार्ड, पुलिस द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र, निवास का प्रमाण पत्र और 20 पासपोर्ट साईज फोटो सहित सभी आवश्यक दस्तावेजों एवं प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियां साथ लाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि ओपन स्कूल से पढ़े उम्मीदवारों को अपने अंतिम शिक्षण संस्थान की ओर से जारी किया गया संस्थान छोड़ने का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा, जोकि संस्थान प्रमुख द्वारा हस्ताक्षरित हो तथा खंड शिक्षा अधिकारी या शिक्षा विभाग के जिला स्तर के सक्षम अधिकारी द्वारा काउंटर साइन किया गया हो।
उन्होंने कहा कि इन सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियां या फोटो प्रतियां केवल भर्ती रैली के लिए निर्धारित दिन को ही स्वीकार की जाएंगी। उसके उपरांत कोई भी दस्तावेज स्वीकार नहीं किया जाएगा।