भाजपा शासित नगर परिषद का वजूद खतरे मे...नप अध्यक्षा के खिलाफ अपनो का ही अविश्वास प्रस्ताव, कांगेस देगी साथ बगावत करने वाले पार्षदों का...
अक्स न्यूज लाइन नाहन , 17 दिसंबर :
भाजपा शासित नगर परिषद अध्यक्षा श्यामा पुंडीर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मामले बगावत करने वाले नगर परिषद के उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता व पार्टी की महिला पार्षद संध्या अग्रवाल के डीसी को पत्र सौंपे जाने के बाद अब बीजेपी शासित परिषद का वजूद के खतरे आया है।
मंगलवार को हुए एक सियासी घटनाक्रम में उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता व पार्षद संध्या अग्रवाल ने डीसी सिरमौर सुमित खिमटा को नप अध्यक्षा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पत्र सौंपा है।
इधर नप में उपजे सियासी संकट में कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव के मामले में नप अध्यक्षा के खिलाफ बगावत करने वाले 2 पार्षदों के साथ सुर में सुर मिला दिये है। कांग्रेस के पार्षद राकेश गर्ग पपली ने कहा कि नप अध्यक्षा के खिलाफ कांग्रेस के पांचों पार्षद कल डीसी को अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए पत्र देगें।
नप अध्यक्ष श्यामा पुंडीर ने कहा कि उन्होंने आज तक किसी भी काम में कोई कोताही नहीं बरती है। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि पार्टी के पार्षदों ने उनके खिलाफ ऐसा कदम क्यों उठाया।
कुत्तों के मुद्दे पर उन्होंने स्पष्ट किया कि वन विभाग से शेल्टर के लिए परमिशन का इंतजार किया जा रहा है, जैसे ही अनुमति मिलेगी, इस समस्या का समाधान किया जाएगा।
इस मामले में उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने कहा कि पिछले एक साल से उनके कार्यों में लगातार अड़चनें आ रही थीं और समस्याएं हल नहीं हो पा रही थीं।
पार्षद संध्या अग्रवाल ने बताया कि उनके वार्ड में एक घर में लगभग 40 कुत्ते पाले हुए हैं, जिससे गली में गुजरना मुश्किल हो गया है और बदबू के कारण लोगों का जीना दूभर हो रहा है।अध्यक्षा इस समस्या का हल नहीं निकाल पा रही हैं तो ऐसे में अन्य कार्यों की उम्मीद करना व्यर्थ है।
डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि नप अध्यक्षा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता व पार्षद संध्या अग्रवाल को पत्र मिला है । अविश्वास प्रस्ताव के 7 पार्षदो का समर्थन चाहिए। इस मामले में नियमों अनुसार कार्रवाई होगी।