सरकार ने ट्रांसफर किये 32 आईएएस और एचएएस अधिकारी ........सुमित खिमटा को सिरमौर की कमान ....

सरकार ने ट्रांसफर किये 32 आईएएस और एचएएस अधिकारी ........सुमित खिमटा को सिरमौर की कमान ....

अक्स न्यूज लाइन -- शिमला, 24 अप्रैल  2023
आखिरकार सरकार ने हिमाचल प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर ही दिया। इन प्रशासनिक फेरबदल में सरकार ने 16 आईएएस और 16 एचएएस अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। सरकार ने जिन 16 अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं उनमे आईएएस अधिकारियों में हिमाचल प्रदेश सरकार ने सुदेश कुमार मोक्टा को प्रोजेक्ट डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर ,  आईएएस अधिकारी ललित जैन को सीईओ बीबीएन , गोपाल शर्मा को सीईओ कम एमडी स्मार्ट सिटी शिमला लगाया गया है , जबकि रिचा शर्मा को डायरेक्ट लैंड रिकॉर्ड लगाया गया है।
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आईएएस अधिकारी राजेश्वर गोयल को मैनेजिंग डायरेक्टर इंडस्ट्रियल कारपोरेशन , जबकि डीसी राणा को हिमाचल प्रदेश सरकार ने निदेशक एनवायरमेंट  साइंस एंड टेक्नोलॉजी का कार्यभार सौंपा गया है। आईएएस अधिकारी राम कुमार गौतम को निदेशक फूड एंड सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर्स का कार्यभार सौंपा गया है, जबकि आईएएस अधिकारी शुभ किरण सिंह को हिमुर्जा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी तबादला आदेशों के मुताबिक आईएएस अधिकारी सुमित खिमटा को डीसी सिरमौर लगाया गया हे। 

डॉ. अमित कुमार को वित्त विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। राहुल कुमार को उपायुक्त लाहौल स्पीति तैनात किया गया है। जफर इकबाल को सोलन नगर निगम का उपायुक्त तैनात किया गया है। अभिषेक वर्मा को एमडी जनरल इंडस्ट्री कॉरपोरेशन लगाया गया है। आईएएस अधिकारी अजय कुमार यादव को प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए सोलन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है , जबकि आईएएस अधिकारी रितिका को रेजिडेंट कमिश्नर पांगी लगाया गया है। 

आईएएस अधिकारी राहुल जैन को अतिरिक्त उपायुक्त काजा तैनात किया गया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश सरकार ने 16 एचएएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। इनमें शिल्पी बेक्टा , सुरजीत सिंह , चेत सिंह , धर्मेश कुमार , शशि पाल शर्मा , पारस अग्रवाल , यादविंदर पॉल , स्वाति डोगरा , डा. रोहित शर्मा , संकल्प गौतम , राज कुमार , केशव राम , गिरीश शर्मा , सुनील कुमार , नारायण सिंह चौहान और लक्ष्मी सिंह कनैत आदि एचएएस अधिकारियों अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।