पवित्र श्री रेणुका झील :अंतरराष्ट्रीय मेले में रोजाना देसी घी के दिए होंगे प्रवाहित..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 11 अक्टूबर :
अंतर्राष्ट्रीय रेणुका जी मेले के दौरान श्री रेणुका माता मंदिर परिसर में पहली बार रोजाना हवन व पूजा पाठ किया जाएगा। यह जानकारी रेणुका विकास बोर्ड के सदस्य सचिव एसडीएम नाहन राजीव संख्यान ने देते हुए बताया कि मेले के रोजाना शाम को माता रेणुका की आरती की जाएगी, जिसमें प्रतिदिन मां रेणुका झील में देसी घी के दिए प्रवाहित किए जाएंगे।
एसडीएम ने क्षेत्रवासियों से अनुरोध करते हुए कहा इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग दें। सभी दानी सज्जन अपना योगदान देना चाहते हैं वे रेणुका विकास बोर्ड के कार्यालय में यथाशक्ति, यथाइच्छा देसी घी दान करें और मां रेणूका का आशीर्वाद प्राप्त करें।