अक्स न्यूज लाइन पांवटा साहिब 11 अक्टूबर :
बीती रात पांवटा साहिब की हिमुडा कॉलोनी में हुए मर्डर की गुत्थी पुलिस ने रात में ही सुलझाते हुए सनसनीखेज वारदात के बाद मौके से फरार हुए कातिल को धर दबोचा।
डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि कॉलोनी के एक निर्माणाधीन मकान में काम करने वाले 02 प्रवासी मजदूरों के बीच किसी बात को लेकर आपस में लड़ाई होने लगी इस दौरान एक मजदूर रघुवीर निवासी बुढ़नपुर माजरी मौलीजागरा पंचकूला ने अपने साथी रामरछा निवासी दहाउर डा लक्ष्मीगंज तहसील पटरेना जिला कुशीनगर की लोहे के सरिए से मार मार कर हत्या कर दी।
डीएसपी ने बताया कि मर्डर करने के बाद आरोपी कातिल मौके से फरार हो गया था। उन्होंने ने बताया कि क़ातिल को पुलिस टीम ने रातों रात गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पांवटा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर दी गई है। मामले में पूछताछ जारी है