जिला सिरमौर में कोरोना के 48 नये मामले
नाहन,25 जुलाई :कोराना लगातार एक बार फिर दस्तक देने लगा है। बढते कोरोना संक्रमण के बीच जिला सिरमौर में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 48 नए मामले रिकॉर्ड हुए है । जिला मैजिस्ट्रेट आर.के. गौतम ने बताया कि 48 नए मामले दर्ज हुए है जिनमें रैट के 42 मामले व आरटीपीसीआर के 6 मामले आए है। 39 लोगों ने कोरोना को मात दी है।
उन्होंने ने बताया कि आज लैब में कुल 378 सैपल टैस्ट की लिए भेजे गए थे। जिले में 166 एक्टिव मामले रिकार्ड पर है।