सी.पी.एस. आशीष बुटेल ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर केलंग में फहराया..... राष्ट्रीय ध्वज भव्य मार्च पास्ट की ली सलामी.....
अक्स न्यूज लाइन -- केलांग 15 अगस्त - 2023
देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का जिला स्तरीय कार्यक्रम केलंग के पुलिस मैदान में हर्षाउल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास, प्रारम्भिक एवं उच्च शिक्षा आशीष बुटेल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, होमगार्ड, आई.टी.बी.पी, वन विभाग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केलंग तथा केंद्रीय विद्यालय केलंग की टुकडियों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। इस मौके पर लाहौल एवं स्पीति के विधायक रवि ठाकुर भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस अवसर पर 77वें स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन 15 अगस्त, 1947 को हमारा महान राष्ट्र स्वतंत्र हुआ उन्होंने कहा कि यह दिन प्रत्येक भारतवासी के लिए अहम दिन है
तथा अपना भविष्य बदलने व देश और प्रदेश को विकास के नई शिखर की ओर ले जाने के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि आजादी की लडाई में हिमाचल के वीर सपूतों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया तथा धामी गोली कांड, प्रजामण्डल आन्दोलन, सुकेत सत्याग्रह और
पझौता आन्दोलन ने अहम भूमिका निभाई। पछले दिनों प्रदेश में आई सबसे बडी प्राकृतिक आपदा के कारण अनेक सड़कें, पुल जलविधुत और पेयजल आपूर्ति योजनाओं को भारी नुकसान
हुआ तथा असंख्या पर्यटक फंस गये। प्रदेश सरकार ने युद्व स्तर पर कार्य करते हुए जहां रिकार्ड समय में बिजली, पानी व दूरसंचार सेवाओं को बहाल किया तो वहीं सेना के हेलीकॉप्टर के माध्य्म से जगह-जगह फंसे पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को सुरक्षित निकाला। उन्होंने कहा कि
जिला लाहौल एवं स्पीति में भी जिला प्रशासन की तत्परता से विभिन्नस्थानों पर चलाए गए रेसक्यू अभियानों के माध्य्म से जिला में लगभग800 पर्यटकों, भेड़ पालकों एवं स्थानीय लोगों को सुरक्षित निकाला गया।
उन्होंने इस सराहनीय कार्य के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के चलते जहां प्रदेश को लगभग 8हजार करोड़ रूपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है तो वहींजिला लाहौल एवं स्पीति को भी लगभग 108 करोड़ रूपये का नुकसानआंका गया है। उन्होंने हाल ही हुई बरसात के कारण अपना जीवन गवानें वाले लोगों को श्रद्धांजलि भी दी तथा पीड़ित परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घडी में
मुख्य मंत्री सुखविन्द्रर सिंह सुक्ख्ू एवं वरिष्ठ मंत्रियों ने स्वयं फील्ड मेंउतर कर राहत एवं बचाव कार्य को चलाया।सी.पी.एस. ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सहित जिला लाहौल एवं स्पीतिने भी विकास की दृष्टि से नये आयाम छुए हैं तथा वर्तमान सरकारयहां के विकास के लिए निरन्तर गतिशील है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में जनजातीय विकास के तहत 857 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है जबकि जनजातीय विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 335 करोड़ रूपये व्यय हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में जनजातीय उपयोजना के अंतर्गत लाहौल मंडल में 56 करोड़ 21 लाख रूपये तथा स्पीति उपमंडल में 48 करोड़ 22 लाख रूपये का बजट का प्रावधान किया गया है।
महावीर चक्र से सम्मानित तंजिन फुन्चोग के परिजन किये सम्मानित इसके बाद उन्होंने वर्ष 1962 में यंगलिंग सिस्सू गांव के महावीर चक्र विजेता हवलदार तंजिन फुन्चोग के परिजनों को सम्मानित किया। उन्होंने जिला लाहौल एवं स्पीति में बाढ एवं राहत कार्य के तहत चलाए गय राहत एवं बचाव कार्य में बेहतरीन काम वाले जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, वन विभाग, अग्निशमन, सीमा सड़क संगठन, आई.टी.बी.पी. सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक रवि ठाकुर के अतिरिक्त जिला परिषदअध्यक्षा अनुराधा राणा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञालछन ठाकुर, जिलामहिला कांग्रेस अध्यक्षा शशि किरण, उपायुक्त राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी, एस.डी.एम. रजनीश शर्मा, सहायक आयुक्त संकल्प गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायती राजसंस्थानों प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य लोग