शिक्षक भर्ती के विरोध में सड़कों पर उतरे युवा, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

शिक्षक भर्ती के विरोध में सड़कों पर उतरे युवा, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

अक्स न्यूज लाइन -- शिमला, 27  अप्रैल  2023
प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की जा रही नई शिक्षक भर्ती के विरोध में आज नाहन में बेरोजगार युवाओं ने रोष रैली निकालते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। युवाओं ने व्यवस्था परिवर्तन करने वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ बेरोजगार युवाओं को ठगने का आरोप लगाया है।
युवाओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के समय व्यवस्था परिवर्तन की बात करने वाली कांग्रेस सरकार ने पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा की गई भर्तियों पर रोक लगाते हुए जहां युवाओं के साथ अन्याय किया तो वहीं अब 3 साल के लिए नई शिक्षक भर्ती करने की तैयारी कांग्रेस सरकार कर रही है। 
युवाओं ने कहा कि वह इस निर्णय का विरोध करते हैं उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बेरोजगार युवाओं के साथ इस तरह व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर धोखा किया तो युवा सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। 
उन्होंने बताया कि  अगर जल्दी प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस योजना पर रोक लगाते हुए स्थाई तौर पर शिक्षकों की भर्ती नहीं करती तो युवा उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।