शिमला शहरी की 91 पोलिंग पार्टियां रवाना

शिमला शहरी की 91 पोलिंग पार्टियां रवाना

अक्स न्यूज लाइन शिमला 31 मई : 


लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत आज रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम कश्यप तथा पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी की उपस्थिति में शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला शिमला के अन्य विधानसभा क्षेत्रों को पोलिंग पार्टियां बीते कल रवाना की जा चुकी है तथा आज 63-शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 91 पोलिंग पार्टियों को उनके संबंधित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया।


उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र में 2 मतदान केन्द्र महिलाओं, 1 मतदान केन्द्र दिव्यांगों तथा 1 मतदान केन्द्र युवाओं द्वारा संचालित किया जाएगा।


इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान के दिन सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सजगता के साथ कार्य करें ताकि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव का सफल निष्पादन हो सके।
इसके उपरांत उन्होंने उपस्थित पुलिस बल को भी संबोधित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक शिमला ने पुलिस के जवानों को मतदान के दिन कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता भी उपस्थित रहे।