अंडर-19 में मृदुल शर्मा पहले व सूर्यांश शर्मा दूसरे स्थान पर रहे, 2 दिवसीय डी.ए.वी. 10 मीटर स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का समापन

अंडर-19 में मृदुल शर्मा पहले व सूर्यांश शर्मा दूसरे स्थान पर रहे, 2 दिवसीय डी.ए.वी. 10 मीटर स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का समापन
अक्स न्यूज लाइन शिमला, 28 सितम्बर :
 इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में खेली गई 2 दिवसीय 10 मीटर डी.ए.वी. स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के अंडर-19 एयर पिस्टल मुकाबले में मृदुल शर्मा पहले पर सूर्यांश शर्मा दूसरे स्थान पर रहे। इसी वर्ग में आयुष को तीसरा स्थान मिला। लड़कियों के अंडर-19 एयर पिस्टल मुकाबले में अदिति पहले एवं आराधना शर्मा दूसरे स्थान पर रही। इसके अलावा अंडर-14 एयर पिस्टल वर्ग में पारस शर्मा पहले, छिरिंग पलजोर दूसरे व रुद्रांश लखनपाल तीसरे स्थान पर रहे। शूटिंग कोच रविंद्र प्रकाश ने यहां जारी बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंडर-17 में एयर पिस्टल वर्ग में सौरभ ठाकुर पहले, सोमिल दूसरे एवं दिव्यांश तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों के अंडर-14 वर्ग में अलिशा गुप्ता पहले, लक्षिता दूसरे व अराध्या तीसरे स्थान पर रही। लड़कियों के अंडर-17 वर्ग में अनिका पहले व अवंतिका दूसरे स्थान पर रही। लडक़ों के अंडर-14 एयर राइफल मुकाबले में अर्नव सिंह रावत पहले, अयान वर्मा दूसरे और आयुष लोटस तीसरे स्थान पर रहे। लडक़ों के अंडर-17 एयर राइफल वर्ग में ए. चौहान पहले और रिद्धम दूसरे स्थान पर रहे। लडक़ों के अंडर-19 एयर राइफल में सूर्य प्रताप सिंह पहले, कृष दूसरे व आदर्श तीसरे, लड़कियों के अंडर-14 मुकाबले में सृष्टि पहले व सैजल ठाकुर दूसरे, अंडर-19 में अर्णिका सिंह पहले, एकता दूसरे पर अकशानी तीसरे, अंडर-19 में शुभनीत पहले व गौरिशा दूसरे, अंडर-14 में आर्यन पहले व वर्चस्व दूसरे, अंडर-19 में अंकिता शर्मा पहले, कृष दूसरे व रितेश तीसरे, अंडर-14 में स्वरांजल पहले व अंशिका दूसरे, अंडर-17 में पारुल पहले तथा अंडर-19 में कनिकक्षा पहले व अनामिका दूसरे स्थान पर रही।