नाहन: 210 ग्राम चरस पकड़ीं, युवक 13 तक पुलिस रिमांड में शिलाई में एफआईआर दर्ज

अक्स न्यूज लाइन नाहन 10 अक्तूबर :
नाहन पुलिस एसआईयू टीम ने मिली सूचना के आधार पर शिलाई ब्लाक के शिल्ला गांव के पास चरस तस्करी करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया।
पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से 210 ग्राम चरस बरामद की है।अदालत ने आरोपी को आज 13 अक्टूबर तक पुलिस।रिमांड में रखने के आदेश दिए हैं। डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि अजय पुत्र श्री जगदीश शर्मा निवासी गांव टटियाणा, तहसील कमरऊ, जिला सिरमौर के कब्जे से 210 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना शिलाई मे एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है।
डीएसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । अदालत आरोपी को दिनांक 13.10.25 तक पुलिस डिमांड में रखने के आदेश दिये हैं।