बीजेपी राज्य अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के बड़े भाई हिरासत में: यौन शोषण का आरोप..

बीजेपी राज्य अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के बड़े भाई हिरासत में: यौन शोषण का आरोप..

अक्स न्यूज लाइन सोलन  10 अक्तूबर  :  
सोलन महिला पुलिस ने इलाज कराने आई एक युवती से यौन उत्पीड़न के आरोप में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के बड़े भाई और स्थानीय वैद्य को हिरासत में ले लिया है पुलिस के अनुसार आरोपी राम कुमार बिंदल सोलन के पुराना बस अड्डा के पास एक क्लीनिक चलाता है। पुलिस ने यह कार्रवाई युवती की शिकायत के दो दिन बाद, साक्ष्य जुटाने के बाद आज शुक्रवार को की।

पुलिस के अनुसार पीड़ित  युवती ने 8 अक्टूबर को महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह एक बीमारी के इलाज के लिए 7 अक्टूबर को आरोपी वैद्य के क्लीनिक पर गई थी। युवती का आरोप है कि जांच के दौरान वैद्य ने उससे यौन समस्याओं के बारे में पूछना शुरू कर दिया और फिर प्राइवेट पार्ट की जांच करने की बात कही।
 पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार जब युवती के विरोध  बावजूद आरोपी ने चेक करने के बहाने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया, जिसके बाद युवती उसे धक्का देकर वहां से बाहर आ गई।

शिकायत मिलने पर महिला पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अदालत में पीड़िता का बयान दर्ज करवाया और जुन्गा से फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण भी कराया । पुलिस ने बताया कि पीड़िता के बयान और फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर शुक्रवार को आरोपी राम कुमार बिंदल को हिरासत में लिया गया है।