हिमालयन ग्रुप में मनाया विश्व क्षय दिवस, ग्रुप के चेयरमैन रजनीश बंसल ने छात्रों को टीबी रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने का अह्वाहन किया।

हिमालयन ग्रुप में मनाया विश्व क्षय दिवस, ग्रुप के चेयरमैन रजनीश बंसल ने छात्रों को टीबी रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने का अह्वाहन किया।

 अक़्स न्यूज लाइन, नाहन--23 मार्च 

राज्य के नामी शिक्षण संस्थान हिमालयन ग्रुप में शनिवार को विश्व क्षय दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फा कर्मैसी एवं नर्सिंग कालेज के छात्रों ने टीबी रोग को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी साझा की।

कार्यक्रम में नर्सिंग विभाग के प्रिंसिपल दिनेश चौधरी ने इस बिमारी की उत्पति एंव भारत सरकार द्वारा इसके निदान को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों बारे जानकारी दी।  पिंरसिपल ऑफ  फार्मैसी डा रामबाबू शर्मा ने बताया कि यह बिमारी कैसे विश्व भर के लोगों को प्रभावित कर रही है यही नही यह टीबी के  कारण करीब दस लाख लोगों काल का ग्रास बन रहे है। इस अवसर पर पर ओरल प्रजेन्टेशन एंव पोस्टर प्रजेन्टेशन के जरिए टीबी बिमारी के लक्षण एंव उसके उपचार के बारे में विस्तार से छात्रों जानकारी दी।

इस अवसर पर संस्थान के छात्रों ने रैली का आयोजन किया। रैली को संस्थान के वाईस चेयरमैन विकास बंसल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन रजनीश बंसल ने छात्रों को अपने संदेश में टीबी रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने का अह्वाहन किया।