भूख मिटाने आया तेंदुआ खुद ही पिंजरे में जा फंसा

भूख मिटाने आया तेंदुआ खुद ही पिंजरे में जा फंसा

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 14 जनवरी 
बोगधार शामरा  के जंगल व बस्ती के आसपास लगातार तेंदुआ दिखाई दे रहा था तेंदुआ क्षेत्र में कई पशुपालकों की मवेशियों को शिकार बना चूका है लोग काफी दिनों से डर के साए में रह रहे थे लोगों के आग्रह पर कुछ दिन पहले वन विभाग ने गांव के समीप तेंदुए को  पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था।

 स्थानीय ग्रामीण सूरजन कमल हर रोज पिंजरे के अंदर मीट रख लेते थे आख़िरकार शनिवार की रात  तेंदुआ पिंजरे में फंस ही गया। वहीं, रविवार सुबह जब पिंजरे के पास गए तो उन्हें तेंदुआ के पिंजरे में फंसे होने का पता चला। जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई।

गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले सेरतंदुला पंचायत के बराडी निवासी भीम सिंह को तेंदुए ने बुरी तरह नोच खाया था जान तो बच् गई मगर तेंदुए ने लहूलुहान कर दिया,  उसके बाद समूचे क्षेत्र में डर का माहौल बन गया था  बता दें कि आजकल क्षेत्र में काफी तेंदुए घूमते हुए नजर आ रहे है विगत चार दिन पहले नौहराधार तहसील कार्यलय के नजदीक एक तेंदुआ घर के आँगन में घूमता हुआ नजर आया सीसीटीवी में तेंदुआ आंगन में घूमता हुआ नजर आया!