नाहन: रेन शेल्टर में लोगों को सट्टा लगाने के उकसा रहा था, 1 बदले 80 देने वाला नाहन का सटोरिया धरा...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 07 जनवरी :
पुलिस स्टेशन नाहन की टीम ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर मोहल्ला गोबिंद गढ़ निवासी नाहन को खजुरना सड़क पर बने एक रेन शेल्टर में सट्टा लगाते हुए धर दबोचा।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि सुरेन्द्र सिंह निवासी म.न. 103/13 मोहल्ला गोविन्दगढ नाहन जिला सिरमौर खजुरना में सडक के किनारे बने रेन शैल्टर के अन्दर खडा होकर लोगों को दडा सट्टा लगाने के लिए उकसा रहा था ।
एसपी ने बताया कि आरोपी आवाज देकर कहा कह रहा था कि एक के बदले 80 रुपये मिलेंगें । आरोपी सुरेन्द्र सिंह के खिलाफ पुलिस थाना सदर नाहन में धारा 13A-3-67 जुआ अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है। मामले में जांच जारी है।




