नाहन: बाजू कटने से मौत, प्रबंधन के खिलाफ कालाअम्ब पुलिस स्टेशन में।एफआईआर दर्ज..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 08 जनवरी :
औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब की एक इकाई में एक कामगार की ड्यूटी के दौरान मशीन से बाजू कटने के मामले में पुलिस स्टेशन कालाअम्ब में फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही बरतने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि कालाअम्ब औद्योगिक क्षेत्र कीइकाई हिमाचल पैकर्स कम्पनी के खिलाफ मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
एसपी ने बताया कि उक्त इकाई में एक कामगार की बाजू कटने से मौत हुई है।
मृतक की पहचान अशोक कुमार निवासी गांव व डा0 न्योली बासा त0 सरीला जिला हमीरपुर उ0प्र0 के रूप में हुई है।
एसपी ने बताया कि मृतक के परिजनों का आरोप है कि मृत्यु अशोक कुमार की मौत कम्पनी प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुई है। शिकायत के आधार पर मामले में जांच जारी है।
*




