चियोग बाजार में बच्चों ने निकाली पर्यावरण जागरूकता रैली......
अक्स न्यूज लाइन ..शिमला, 6 जून - 2023
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया । जिसमें एनएसएस और ईको क्लब के बच्चों के अलावा सभी स्टाफ सदस्यों ने बढ़चढ़कर भाग लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने की । उन्होने बताया कि इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवसर पर प्लास्टि प्रदूषण के समाधान विषय रखा गया है जिस पर स्कूल में काफी चर्चा की गई । बताया कि प्लास्टिक प्रदूषण से जहां पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है वहीं पर इससे मानव जीवन पर काफी प्रभाव पड़ रहा है । उन्होने बच्चों कोे प्लास्टिक कचरा वैज्ञानिक ढंग से नष्ट करने बारे जानकारी दी । एनएसएस प्रभारी राकेश कुमार के अतिरिक्त स्कूली बच्चों ने भी बच्चों पर्यावरण सरंक्षण पर अपने विचार रखे।
इस मौके पर इको क्लब और एनएसएस के बच्चों ने स्कूल परिसर में पौधे रोपित किए गए । इसके अलावा बच्चों ने विद्यालय तथा आसपास के क्षेत्र में प्लास्टिक के कचरे को एकत्रित करके स्वच्छता का संदेश दिया । इससे पहले सभी स्कूली बच्चों और अध्यापकों ने चियोग बाजार में रैली निकाल कर स्थानीय लोगों को पर्यावरण को साफ स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दिया ।
कार्यक्रम में ईको क्लब प्रभारी संविता चैहान, बबिता शर्मा सहित अन्य स्टाॅफ सदस्य मौजूद रहे ।