सीएनजी और पीएनजी नेटवर्क से सशक्त होगा बिलासपुर, उपायुक्त राहुल कुमार ने किया स्वच्छ परिवहन का आह्वान
उन्होंने बताया कि भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड ने बीपीसीएल को देशभर के 81 जिलों में सिटी गैस नेटवर्क विकसित करने की अनुमति दी है। इन्हीं जिलों में अब बिलासपुर भी शामिल हो गया है, जहां सीएनजी और पीएनजी नेटवर्क का काम शुरू हो गया है।
उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में तीन सीएनजी स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं। वहीं पीएनजी सप्लाई के लिए एम्स बिलासपुर में एक डीसीयू (डिस्ट्रिक्ट कंप्रेशन यूनिट) लगाई जा रही है। एम्स और बीपीसीएल के बीच इसके लिए समझौता (एमओयू) पूरा हो चुका है। इसके अलावा घुमारवीं क्षेत्र में भी एक और डीसीयू लगाने की योजना है, ताकि वहां के लोगों को भी पाइप गैस की सुविधा मिल सके।
उन्होंने बताया कि सीएनजी एक साफ-सुथरा, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल ईंधन है, जो पेट्रोल और डीजल के मुकाबले प्रदूषण को काफी कम करता है। उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि वह प्रदूषण घटाने और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सीएनजी वाहनों का इस्तेमाल करें।
बीपीसीएल के अधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में बिलासपुर जिला में सीएनजी और पीएनजी से जुड़ी सुविधाओं का और विस्तार किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। यह पहल बिलासपुर को हरित ऊर्जा की दिशा में आगे ले जाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।





