नाहन: पुलिस को देख नशा तस्कर ने लगा दी छलांग, धरे जाने पर 260 ग्राम चरस बरामद की ..
 
                                अक्स न्यूज लाइन नाहन 30 अक्तूबर :
राजगढ़ क्षेत्र में सड़क पर नशीला पदार्थ लेकर पैदल चल रहे एक तस्कर ने उस वक्त अचानक सड़क से नीचे छलांग लगा दी जब पुलिस टीम आरोपी को पूछने के लिए उसके नजदीक जा कर गाड़ी रोकी।धरे जाने पर 260 ग्राम चरस बरामद हुई।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस थाना राजगढ़ की पुलिस टीम ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर समय करीब 6.00 बजे शाम नजद गाँव शलामू पहुँची तो सडक के बांई तरफ एक व्यक्ति जिसके बांये हाथ में कैरी बैग था जो शलामू की तरफ पैदल जा रहा था, जिसके पास गाडी रोककर कुछ जानकारी पूछने की कोशिश की गई तो उसने पुलिस पार्टी को देखते ही सड़क से बांई तरफ नीचे को छलांग लगा दी।
एसपी ने बताया कि पुलिस टीम गाड़ी से नीचे उतर कर रास्ते से इस व्यक्ति के पास पहूँचे। जो अपना बांया बाजू पकडकर बैठा हुआ था जिसने बतलाया कि उसके बांये हाथ में चोट लग गई है। इस व्यक्ति ने पूछने पर अपना नाम राम गोपाल पुत्र श्री टिकम राम निवासी गाँव ब्राईला डाक0 दाहन तह0 राजगढ जिला सिरमौर बतलाया। जिससे छलांग लगाने का कारण पूछा गया जिसने कोई सन्तोष जनक जबाब न दिया।
एसपी ने बताया शक के आधार पर इस व्यक्ति द्वारा ले जाये जा रहे कैरी बैग में तलाशी के दौरान कुल वजन 360 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ ND&PS Act के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी को पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जा रहा है।
 
                         aksnewsline
                                    aksnewsline                                





 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
             
            
            