हाई कोर्ट में अब हाटियों के मामले में दायर याचिका पर 27 मई को होगी सुनवाई

हाई कोर्ट में अब हाटियों के मामले में दायर याचिका पर 27 मई को होगी सुनवाई

अक़्स न्यूज लाइन,शिमला --19 मार्च  

प्रदेश हाई कोर्ट में सिरमौर जिला के गिरीपार क्षेत्र के हाटियों को जनजाति का दर्जा देने को चुनौती देने वाली याचिका पर अब 27 मई को सुनवाई होगी। हाई कोर्ट ने इस संबंध में जारी कानून के अमल पर रोक लगा रखी है। कोर्ट ने जनजातीय विकास विभाग हिमाचल प्रदेश के पहली जनवरी, 2024 को जारी उस पत्र पर भी रोक लगाई है, जिसके तहत उक्त क्षेत्र के लोगों को जनजातीय प्रमाण पत्र जारी करने बाबत जिलाधीश सिरमौर को आदेश जारी कर दिए थे। मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव व न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई हुई।

सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार द्वारा इस मामले से जुड़ी याचिकाओं का जवाब दायर करने लिए अतिरिक्त समय की मांग की गई जिस कारण मामले पर सुनवाई 27 मई के लिए टल गई।