कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं.. नाहन विधानसभा में सड़क विकास कार्यों का निरीक्षण विधायक अजय सोलंकी ने
अक्स न्यूज लाइन नाहन , 02 दिसंबर :
नाहन विधानसभा क्षेत्र के विकास को गति प्रदान करते हुए आज दो प्रमुख सड़क परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इनमें जमटा-बिरला रोड और धौलाकुआं से बाइला रोड शामिल हैं।
जमटा-बिरला रोड का निर्माण कार्य ₹19.14 करोड़ की लागत से हो रहा है। यह सड़क 21.330 किलोमीटर लंबी होगी और इसके नवीनीकरण और मजबूतीकरण के लिए अत्याधुनिक FDR तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। इस तकनीक के माध्यम से पर्यावरण को किसी भी प्रकार की क्षति से बचाया जा सकेगा, साथ ही निर्माण में प्रयुक्त सामग्री को पुन: उपयोग में लाया जा सकेगा। यह तकनीक नाहन विधानसभा में पहली बार लागू की जा रही है।
इसके बाद विधायक ने धौलाकुआं से बाइला रोड का निरीक्षण किया, जो ₹14 करोड़ की लागत से 16 किलोमीटर लंबी सड़क के रूप में तैयार हो रही है। यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत बन रही है और क्षेत्रीय आवागमन को सरल और सुरक्षित बनाएगी।
इस अवसर पर विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि नाहन विधानसभा के हर विकास कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है। वे स्वयं निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करते हैं कि सरकार का हर एक पैसा जनता की भलाई के लिए समर्पित हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान PWD के अधिकारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने विधायक को निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी दी। विधायक ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य समयबद्ध और गुणवत्ता युक्त तरीके से पूरा किया जाए।
इन सड़क परियोजनाओं के पूरा होने से क्षेत्र के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी और यह पर्यावरण संरक्षण और विकास के बीच एक आदर्श संतुलन स्थापित करेगी।