नाहन: मां ने नशे की आदत से दूर रहने को कहा..औऱ 19 वर्षीय बेटे ने कर लिया सुसाइड. राजगढ़ की घटना..

नाहन: मां ने नशे की आदत से दूर रहने को कहा..औऱ 19 वर्षीय बेटे ने कर लिया सुसाइड. राजगढ़ की घटना..

अक्स न्यूज लाइन नाहन  31 अक्तूबर  :  

एक माँ ने अपने लाडले को नेश की आदत से दूर रहने की नसीहत क्या दी कि 19 वर्षीय बेटे ने अपने घर के कमरे में जाकर आत्म हत्या कर ली।यह दिल की झकझोर कर देने वाली घटना आज जिला सिरमौर के राजगढ़ में पेश आई।

डीएसपी राजगढ़ वीसीनेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि 19 वर्षीय तुषार पुत्र नैन सिंह निवासी गांव ज्ञान कोट अपनी माता के साथ राजगढ़ में किराए के कमरे में रहता था।

डीएसपी ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार मां की बात सुनकर तुषार घर मे कमरे के भीतर  चला गया और दरवाजे को अंदर से बन्द कर लिया। जब दरवाजा खटख टाने बावजूद युवक बाहर नहीं आया तब मां ने अन्य लोगों को आवाज लगाई पुलिस की मौजूदगी में दरवाजे को खोला गया।

नेगी ने बताया कि युवक छत से लटका मिला। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।मामला दर्ज कर लिया गया है