66 केवी भोक्तू-अकपा ट्रांसमिशन लाइन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 3 व 4 नवम्बर, 2025 को शटडाउन रहेगा

66 केवी भोक्तू-अकपा ट्रांसमिशन लाइन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 3 व 4 नवम्बर, 2025 को शटडाउन रहेगा
अक्स न्यूज लाइन रिकांगपिओ 31 अक्तूबर : 

अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी छोड़ुप नेगी ने बताया कि 66 केवी भोक्तू-अकपा ट्रांसमिशन लाइन में आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव कार्य के चलते 3 एवं 4 नवम्बर, 2025 को प्रातः 8:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

इस दौरान में 22 के.वी खारो, 22 के.वी रिब्बा, 22 के.वी मूरंग, 22 के.वी स्पिलो, 22 के.वी पूह-काजा, 22 के.वी पूह, 22 के.वी चांगो एक्सप्रेस एवं 22 के.वी सुन्नम लाइनों में मुरम्मत कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी जिस कारण पूह व स्पीति ब्लॉक के समस्त गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने आम जनता से इस असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए कहा कि यह असुविधा केवल रखरखाव कार्य के कारण है, ताकि भविष्य में विद्युत आपूर्ति और अधिक स्थिर व विश्वसनीय हो सके।