अक्स न्यूज लाइन नाहन 5 नवंबर :
शहर के विभिन्न स्थानों पर आंतक फैला रहे लावारिस कुत्तों के राह चलते लोगों पर हमले जारी है। इसी कड़ी में बीते दिन मंगलवार को नया बाजार में एक व्यापारी को उसकी दुकान के नजदीक व कच्चा टैंक में स्कुली छात्रा को उस वक्त लावारिस हमलावर कुत्ते ने अचानक हमला करके काट लिया जब छात्रा स्कुल से अपने घर वापस जा रही थी।.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को नया बाजार में फाउंड्री चौराहे के नजदीक दुकानदार राजीव बन्सल को उस वक्त लावारिस कुत्ते ने काट लिया जब वो अपनी दुकान के नजदीक खड़े थे। राजीव बंसल ने बताया कि लावारिस कुत्ते में अचानक उन पर हमला कर दिया और दोनों टांगों में चार जगह से काट लिया। इसके बाद मेडिकल कालेज अस्पताल में जाकर इलाज कराना पड़ा।
उधर मंगलवार को ही कच्चा टैंक में स्कूल से वापस जा रही एक स्कुली छात्रा नियति पुंडीर को अचानक लावारिस कुत्ते ने काट लिया। नियति को आसपास के लोगों ने कुत्तों से बचाया और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। लोगों का आरोप है कि शहर में आये दिन लावारिस कुत्तों के हमले बढ रहे है लेकिन नगर परिषद लावारिस कुत्तों को काबू करने में नाकाम रही है। आरोप है सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को दरकिनार करके लोग गली मोहल्ले, सड़कों पर डॉग फिडिंग कर रहे ऐसे में लावारिस कुत्तों की तादाद में इजाफा हुआ है और डॉग बाइटिंग के मामले में लगातार बढ़ रहे हैं ।
उधर नया बाजार के व्यापारी राजीव बंसल ने लावारिस कुत्ते के काटने की शिकायत एसडीएम नाहन व ईओ नगर परिषद से की गई है। शिकायत में गुहार लगाई गई है कि शहर में कही भी कभी भी हो रही डॉग फिडिंग पर रोक लगाई जाए। ताकि कुत्तों के आतंक से लोगों को सुरक्षित किस जा सके।