कपिल सांगवान बने टीजीटी कला संकाय के जिला अध्यक्ष व अंबिका तोमर महिला विंग जिला अध्यक्ष

कपिल सांगवान बने टीजीटी कला संकाय के जिला अध्यक्ष व अंबिका तोमर महिला विंग जिला अध्यक्ष

अक्स न्यूज लाइन नाहन 5 नवंबर : 

 
आज गुरु गोरक्षनाथ संस्कृत महाविद्यालय में टीजीटी कला संकाय के चुनाव राज्य महासचिव विजय हीर , वीरभद्र सिंह की देख रख में संपन्न हुए। उक्त  चुनाव में जिला सिरमौर के सोलह शिक्षा खंडों के प्रधान महासचिव कोषाध्यक्ष व जिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से कपिल सांगवान को जिला अध्यक्ष, अंबिका तोमर को जिला अध्यक्ष महिला विंग,सुभाष शर्मा को महासचिव, राजेश परमार को कोषाध्यक्ष आशिमा को उपाध्यक्ष , सीमा को महिला विंग की महासचिव व साक्षी चौहान को कोषाध्यक्ष चुना गया। नव नियुक्त अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में उपस्थित सभी को आश्वस्त किया कि वे शिक्षा व शिक्षक हित में निरंतर  प्रयासरत रहेंगे।