बाग पशोग में किसानों को बताए प्राकृतिक खेती के लाभ, केवीके ने लगाया शिविर
नाहन
कृषि विज्ञान केंद्र, सिरमौर धौला कुआं द्वारा ग्राम पंचायत बागपशोग में प्राकृतिक खेती पर एक दिवसीय किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया I जिसमें सौ से अधिक किसानों ने भाग लिया I शिविर में विभिन्न खेती विषयों जैसे की बांस की खेती, लाभदायक सब्जी उत्पादन, उत्तम चारा उत्पादन, फसलों में खरपतवार प्रबंधन, फसलों में पानी का उचित उपयोग, मौसम अनुकूल खेती कार्य, दामिनी एप, सुरक्षित भोजन बेहतर स्वास्थ्य, फसलों की बीमारियों का प्रबंधन, आदि पर चर्चा हुई I
सात जून को विश्व खाद्य दिवस के रूप में भी मनाया जाता है I इस बारे में भी किसानों को जागरूक किया गया I इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र धौला कुआं के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. पंकज मित्तल , डिपार्टमेंट आफ बायओटेक्नॉलॉजी सीएसके हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के विभागाध्यक्ष डॉ. केडी शर्मा , संगीता अत्री , डॉ. सौरव शर्मा , डा. भीम पारीक , डॉ. शिवाली धीमान , महिमा सिंह , कुमारी रवीनु धीमान , आत्मा परियोजना से खंड तकनीकी प्रबंधक विनोद कुमार व बागपशोग की प्रधान , राजेश्वरी शर्मा , उप प्रधान रोशन लाल अन्य पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत बागपशोग के अंतर्गत विभिन्न गांवों से किसान मौजूद रहे। शिविर में किसानों को बांस के पौधे , फिरोमोन ट्रैप तथा खनिज मिश्रण निशुल्क वितरित किये गये।