नाहन में दिखी देव जातरा व अलौकिक परम्पराओं की झलक , हिम जनमंच ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

नाहन में दिखी देव जातरा व अलौकिक परम्पराओं की झलक , हिम जनमंच ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

 नाहन
जिला परिषद भवन में हिम जनमंच नाहन द्वारा भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सौजन्य से देव जातरा व अलौकिक परम्पराओं पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिन्दल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। जबकि सचिन जैन कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे। 

सर्वप्रथम शिरगुल वंदना हामो गाशी छाया राखे शिरगुल देवा प्रस्तुत की गई। उसके बाद देव हिरण व तलवार नृत्य प्रस्तुत की किया। पंडाल में बैठे दर्शक लोक नाट्य गंणाद के मंचन के दौरान हंसी से लोट-पोट हो गए। रमेश शर्मा वं कल्याण शर्मा ने लदयाणा-जौंनसारी की भूमिकाएं अदा की ,  जबकि वीरेन्द्र शर्मा माली बना। गंणाद देव नाट्य का निर्देशन केएस नेगी ने किया। 
नाहन डाइट के छात्रों ने हाटी की नाटी पेश की तथा बाउनल हाटी लोक मंच ने भी सिरमौरी नृत्य पेश किया। मुख्य अतिथि डा बिंदल ने बताया कि वह भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय से सिफारिश करके हिम जनमंच के साथ नाहन चौगान में सांस्कृतिक उत्सव करवाने में मदद करेंगे। 
इस अवसर पर मनीष जैन, बलबीर राणा, नरेन्द्र मोहिल, सुरेन्द्र हिन्दुस्तानी, गुमान ठाकुर, कमला नेगी, रेखा, इन्द्रा, गीताराम तोमर, चंचल शर्मा व नीना नेगी विशेष रूप से उपस्थित रहे।