एआरओ मंडी ने भेजा 432 अग्निवीर को अलग अलग प्रशिक्षण केन्द्रों पर
अक्स न्यूज लाइन कुल्लू 29 अप्रैल :
सेना भर्ती कार्यालय मंडी स्थित भर्ती निदेशक कर्नल डी एम सामन्त ने बताया कि अग्निपथ योजना के अंतर्गत एआर ओ मंडी ने 432 भिन्न भिन्न श्रेणी के अग्रिवीर को भारतीय थल सेना के अलग अलग प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रशिक्षण के लिए भेजा गया।
उन्होंने कहा कि अग्निवीर में चयन के उपरांत अग्निवरो को प्रशिक्षण के लिए भेजने के दौरान उनमें भारी उत्साह देखने को मिला। भर्ती निदेशक एआरओ मंडी ने चयनित युवाओं व अन्य सभी से आवाहन किया कि वे अन्य युवाओं को भी भारतीय सेना में आने के लिए प्रेरित करें।