आवासीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन योग करवाया गया

आवासीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन योग करवाया गया
ऊना, 3 फरवरी (अक्स न्यूज लाइन):- नेहरू युवा केन्द्र ऊना द्वारा तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण एवं सामुदायिक विकास कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रशिक्षओं को योग करवाया गया। उपिनिदेशक एनवाईके डॉ लाल सिंह ने संरचनात्मक ढांचे और युवाओं के सशक्तिकरण हेतु संचालित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की। इसके अलावा कार्यक्रम में सामाजिक सेवा, खेल एवं सांस्कृतिक, शिक्षा,ं स्वास्थ्य व युवा विकास विषयों पर भी चर्चा की गई। सिविल हॉस्पिटल बंगाणा के चिकित्सा अधिकारी चेतन मोदगिल द्वारा युवाओं से नशा निवारण तथा सन्तुलित आहार के बारे में विचार सांझा किए और युवाओं से अनुरोध किया कि वे नशे से दूर रहें। जिला उद्योग केंद्र ऊना से अंकित ने मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, प्रधानमंत्री रोजकर सृजन कार्यक्रम आदि योजनाओं के बारे अवगत करवाया गया। इस मौके पर जिला नोडल अधिकारी एनएसएस लिली ठाकुर, युवा स्वयंसेवी अक्षय शर्मा, ऋषभ चैधरी, ब्लॉक समिति सदस्य जोगिंदर देव आर्या, सुनील दत्त, अंतराष्ट्रीय रजत पदक विजेता एथलीट अश्विन कुमार शर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।