जिला सिरमौर में आम लोकसभा चुनाव 2024 में 302069 लोगों ने मतदान दिया

जिला सिरमौर में आम लोकसभा चुनाव 2024 में 302069 लोगों ने मतदान दिया

अक्स न्यूज लाइन नाहन 1 जून :

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुमित खिमटा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि  आम लोक सभा चुनाव 2024 में  जिला सिरमौर में मतदान कुल 74.65 प्रतिशत रहा। उन्होंने जानकारी दी की जिला सिरमौर में कुल 404662 मतदाता है, जिनमें से 302069 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने ने कहा की 55—पच्छाद में कुल 77872 मतदाता है जिनमें से 56939 मतदाताओं ने मतदान दिया व 56— नाहन में 87053 मतदाता है जिनमें से 69637 मतदाताओं, 57 – श्री रेणुकाजी में कुल 75179 मतदाता है जिनमें से 54357 मतदाताओं , 58– पौंटा साहिब में 86788 मतदाता है जिनमें से 65770 और 59 शिल्लई में कुल 77770 मतदाता है जिनमें से 55366 मतादातों ने मतदान किया। 

सुमित खिमटा ने बताया की 55—पच्छाद में मतदान प्रतिशत 73.12 रहा जबकि  है 56— नाहन में 79.99 प्रतिशत, 57– श्री रेणुकाजी में 72.30 प्रतिशत, 58–पौंटा साहिब में 75.78 प्रतिशत और 59 शिल्लई में मतदान 71.19 प्रतिशत रहा। 

जिला सिरमौर में  210750 पुरुष में से 159513 ने और 193908 महिला मतदातों में से 142553 और 04 थर्ड जेंडर में से 03 ने अपने मत का प्रयोग किया।

उपायुक्त ने कहा की जिला की पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष सम्पन्न हुआ और किसी प्रकार की अप्रिय घटना की शिकायत नहीं आई। इसके लिये उन्होंने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ जिला की जनता का सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया।