सिरमौर जिला बार एशोसिएशन की नई कार्यकारणी घोषित
नाहन,23 जून :सिरमौर जिला बार एशोसिएशन नाहन के नव निर्वाचित अध्यक्ष विरेन्द्र
पाल शर्मा ने अपनी नई कार्याकारणी घोषित करते हुए सुनील दत्त,अमित अग्रवाल, मुकुल गर्ग को मुख्य सलाहकार, मनीष किशोर, एच.सी.शर्मा को वरिष्ठ उप.प्रधान, अशोक पण्डीर, शकील अहमद,सी.डी.एस शाह, नितिन गुप्ता, वनिता सिंह, वीरधमन सिंह को उप.प्रधान, अमित अत्री को मुख्य सचिव ,मनीष जैन, ललीत कुमार सचिव ,ईश्वर बिष्ट को कोषाध्यक्ष,सौरव महिन्द्रा कार्यालय सचिव, विकास ठाकुर, राजेश कुमार, मोईन इकबाल, विरेन्द्र सिंह को सह सचिव, संदीप चौहान को पुस्ताकालय अध्यक्ष,अमित पुण्डीर, रुकसार को सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष, नरेन्द्र थापा, शिवम कालिया, जसप्रीत सिंह, जगदेव शर्मा व अनुज चौहान सदस्य कार्याकारणी, जावेद शेख, वसीम खान , नीरज कुमार तकनीकी सलाहकार व विपिन ठाकुर को मुख्य प्रैस सचिव बनाया गया है।