बागवानी मंत्री ने एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत मंडी जिला के खगराओं व धन्योट में किया परियोजना का शुभारंभ
अक्स न्यूज लाइन सुंदरनगर (मंडी) 9 मार्च :
बागवानी, राजस्व एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज नाचन विधानसभा क्षेत्र के सुंदरनगर विकास खंड के तहत खगराओं व गोहर विकास खंड के तहत धन्योट गांवों में एच पी शिवा प्रोजेक्ट के तहत बनाए क्लस्टरों में पलम के पौधे रोपित कर किसानों के साथ रूबरू हुए ।
इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सरकार के अब तक के कार्यकाल में भीषण प्राकृतिक आपदा के कठिन समय के बावजूद हिमाचल प्रदेश में विकास के नये आयाम स्थापित किये हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवाद, जातिवाद व धर्म वाद से ऊपर उठकर प्रदेश का एक समान विकास सुनिश्चित किया है तथा इस विकट दौर में भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में विकास की गति को थमने नहीं दिया है।उन्होंने कहा कि सरकार चरणबद्ध तरीके से प्रदेशवासियों को दी गई दस गारंटियों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है जिसमें कर्मचारियों को ओपीएस, महिलाओं को 1500 रूपये, किसानों को दूध सहित फसलों में नयूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी, बेरोजगारों को नौकरियां इत्यादि शामिल हैं ।
बागबानी मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को एक फल राज्य के तौर आगे ले जाने के लिये प्रदेश के निचले व मध्यम क्षेत्रों के सात जिलों मंडी, हमीरपुर, कांगड़ा, बिलासपुर, ऊना,सोलन ,सिरमौर के 28 विकास खंडों के किसानों के लिये एडीबी की सहायता से 1300 करोड़ रूपये के एचपी शिवा प्रोजैक्ट की शुरुआत की है जिसमें लगभग 6000 हैकटेयर भूमि कलस्टरों हेतु चिन्हित की गई है तथा इसके माध्यम से जहां किसानों व बागवानों को उच्च गुणवत्ता युक्त अमरूद, संतरा, लीची , अनार,पलम आदि के पौधे मुहैया करवाये जा रहे हैं तो वहीं सिंचाई सुविधा के साथ-साथ, जमीन की सोलरयुक्त बाड़बंदी इत्यादि अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होने इस प्रोजेक्ट के साथ ज्यादा से ज्यादा किसानों विशेषकर बेरोजगार नौजवानों से जुडने का आहवान किया है ताकि उन्हे घर द्वार ही रोजगार उपलब्ध हो सके। उन्होंने भाजपा द्वारा कथित तौर पर प्रदेश सरकार को गिराने के प्रयास की घोर निन्दा की तथा कहा कि भाजपा अपने इरादों में कभी सफल नहीं हो पाएगी।
परियोजना निदेशक एच पी शिवा डाॅ देवेन्द्र ठाकुर ने बागवानी मंत्री का यहां पहुंचने पर स्वागत किया तथा बताया कि परियोजना के पहले चरण में सार्थक परिणाम सामने आए हैं ।बताया कि हर ब्लाक में मौसम और जमीन की उपलब्धता के मुताबिक कलस्टर लगाए जा रहे हैं तथा इसमें पारंपरिक खेती के अलावा किसान फलों का उत्पादन कर आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं ।
इस अवसर पर पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी नाचन विस नरेश चौहान, परियोजना निदेशक एचपी शिवा डाॅ देवेन्द्र ठाकुर, संयुक्त निदेशक बागवानी सेन्ट्रल ज़ोन डाॅ विद्या प्रकाश बैंस,उपनिदेशक डाॅ संजय शर्मा , ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष उपेन्द्र ठाकुर, एसएमएस राजेश कुमार, पंचायत प्रधान संजय शर्मा,उपप्रधान पवन कुमार, स्थानीय कलसटर अधयक्ष संजय व विभिन्न विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे ।