अपशिष्ट प्रबंधन एंव जल संरक्षण के प्रति जागरूकता शिविर का आयोजन किया,बोहलियों जमा दो विद्यालय में

अपशिष्ट प्रबंधन एंव जल संरक्षण के प्रति जागरूकता शिविर का आयोजन किया,बोहलियों जमा दो विद्यालय में

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 30 अप्रैल

राजकीय जमा दो विद्यालय बोहलियों में हिमकोसट के सौजन्य से अपशिष्ट प्रबंधन एंव जल संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कु ल के पॉपलर ईको क्लब के  छात्र सदस्यों नेग्रामीणों के घर घर जाकर जल संरक्षण व अपशिष्ट प्रबंधन के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर छात्रों ग्रामीणों से इस बारे में अपनी सह‌भागिता सुनिश्चित करने की अपील की है। विद्यार्थियों ने समीप मारकण्डा नदी की सफाई की तथा जल संग्रहण की विधि को जाना। विद्यार्थियों नें निबंध के जरिए की अपना संदेश दिया।

 स्कु ल की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम वर्मा ने विद्यार्थियों को जल संरक्षण की विधि बारे जानकारी दी श्रीमती कीर्ति परमार ने कचरा प्रबंधन तथा जल संरक्षण की विधियों के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष वेद प्रकाश,सदस्य श्रीमती पूनम तथा विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।