पेंशनर्स एसोसिएशन की विशेष बैठक 4 सितम्बर को
नाहन,2 सितंबर :जिला सिरमौर पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रधान रामस्वरूप चौहान एवं महा सचिव आर पी एस ठाकुर द्वारा अवगत कराया गया है कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 31 अगस्त 2022 को शिमला सचिवालय में पेंशनर्स की जे सी सी की बैठक में लिए निर्णयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा के लिए जिला सिरमौर पेंशनर्स एसोसिएशन की एक विशेष बैठक 4 सितम्बर दिन रविवार को प्रात:11 बजे शाही मिष्ठान भंडार पक्का टैंक के सम्मेलन कक्ष में आयोजित की जायेगी। सभी पेंशनर्स एसोसिएशन कार्यकारिणी के सदस्यों एवं पेंशनर्स से निवेदन है कि उक्त बैठक में निर्धारित समय अनुसार भाग ले।