हरियाणा ने बिना पूर्व सुचना के अचानक ही हिमाचल में भुसा लाने पर जबरन रोक के मामले

हरियाणा ने बिना पूर्व सुचना के अचानक ही हिमाचल में भुसा लाने पर जबरन रोक के मामले

नाहन, 6 मई: दूध संघ उत्पादक संघ पांवटा साहिब ने शुक्रवार को डीसी सिरमौर के माध्यम से राज्य के मुख्यमंंत्री के भेजे ज्ञापन में आरोप लगाया के हरियाणा सरकार द्वारा बिना पूर्व सुचना के अचानक ही हिमाचल में भुसा लाने पर जबरन रोक लगा दी। ऐसे में पशुओं के लिए सुखे चारे की विकराल समस्या उत्पन्न हो गई है। संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह बिटटा, सचिव जयदीप शर्मा ने जारी एक बयान में बताया कि ऐसे हालात में  पांवटा साहिब में लगभग 87 डैरी फ ार्म से 27 डेरी फ ार्म बन्द हो चुके है। शेष 6 डेरी फार्म में इस समय पशु मरने की कगार पर है। जिसको देखते हुए बाकि डेरी फ ार्म वाले भी इस कार्य को छोडऩे के लिए मजबूर होने लगे हैं। उन्होने कहा कि विकराल समस्या को देखते हुए स्थानीय सभी पशुपालको द्वारा दूध उत्पादक संघ पांवटा साहिब का गठन किया गया है जिसके माध्यम से मांगे करते हैं कि फ ोरी तौर पर शीघ्र अति शीघ्र भूसे की समस्या के निदान के लिए राज्य स्तर पर सरकार पशुपालन विभाग, कृषि विभाग व किसी अन्य माध्यम से पर्याप्त मात्रा में सस्ते दामों पर भूसा उपलब्ध करवाया जाए। भूसे की समस्या पैदा न हो इसलिए पूरे साल भर के लिए हरेक उपमण्डल स्तर पर एक बड़े भूसे गोदामों की स्थापना की जाएं व भूसा स्टोर किया जाएं। भूसे विकल्प के तौर पर साइलेज को सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाया जाएं तथा उपमण्डल स्तर पर साईलेज युनिट स्थापित की जाएं।  पांवटा साहिब में मिल्क प्रोसोसिंग युनिट की स्थापना की जाएं।