कांसर गांव में किसान जागरूकता शिविर का आयोजन

कांसर गांव में किसान जागरूकता शिविर का आयोजन

नाहन,1 जुलाई: कृषि विज्ञान केंद्र,धौलाकुंआ सिरमौर  द्वारा गांव कांसर में किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान के अंतर्गत  किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में संगीता अत्री वरिष्ठ प्रसार विशेषज्ञ, गृह विज्ञान ने किसानों को बरसात के मौसम में पौष्टिक आहार जीवन का आधार विषय पर जानकारी दी।

डा. सौरव शर्मा, विषय वाद विशेषज्ञ,एग्रोनोमी ने किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों, फसल व जल प्रबंधन, उन्नत चारा उत्पादन, मृदा स्वास्थ्य जाँच, उर्वरकों का संतुलित प्रयोग, मौसम के अनुसार कृषि कार्य करने के बारे में जागरूक किया। किसानों को मौसम पूर्वानुमान हेतु मोबाईल एप दामिनी तथा मेघदूत के बारे में भी अवगत करवाया गया।  किसानों ने मोबाईल में इन एपस को डाउन लोड़ भी किया। इस शिविर में कृषि विज्ञान केंद्र से महिमा सिंह समेत गांव कांसर के किसान उपस्तिथ रहे।