गुरु गोबिंद सिंह जी का नाहन आगमन पर्व..... गुरुद्वारा टोका साहिब से भव्य नगर कीर्तन पहुंचा नाहन

गुरु गोबिंद सिंह जी का नाहन

गुरु गोबिंद सिंह जी का नाहन आगमन पर्व..... गुरुद्वारा टोका साहिब से भव्य नगर कीर्तन पहुंचा नाहन

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन-- 28 अप्रैल
 

ऐतिहासिक गुरुद्वारा दशमेश आस्थान साहिब में गुरु गोबिंद सिंह जी के नाहन आगमन दिवस को समर्पित शनिवार देर शाम गुरुद्वारा टोका साहिब से एक भव्य नगर कीर्तन पहुंचा। 339 साल पहले गुरु गोबिंद सिंह महाराज आनंदपुर साहिब से चलकर नाहन पहुंचे थे । जिसे नाहन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं समूह सिख जथे बंदिया आगमन जोड़ मेले के रूप में मानती है और यहां 10 दिनों तक गुरुद्वारा परिसर में गुरमत समागमों का आयोजन होता है। यहां पहुंचे गुरुद्वारा टोका साहिब से भव्य नगर कीर्तन के साथ आगमन जोड़ मेले का शुभारंभ हुआ है।

ऐतिहासिक गुरुद्वारा दशमेश आस्थान साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह महाराज के नाहन आगमन पर्व बड़ी धूमधाम व श्रद्धाभाव के साथ संगत मना रही है। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा टोका साहिब से गुरु गोबिंद सिंह जी के नाहन आगमन को समर्पित एक भव्य नगर कीर्तन गुरुद्वारा परिसर पहुंचा है।

जिसका नाहन की संगतो औऱ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भव्य स्वागत किया और इस दौरान गुरुद्वारा परिसर में गुरबाणी जस कीर्तन व विशाल लंगर का आयोजन किया गया । उन्होंने बताया कि आज से गोबिंद सिंह जी के नाहन आगमन को समर्पित 10 दिवसीय जोड़ मेले का भी शुभारंभ किया गया । जो 5 मई तक यहां आयोजित किया जाएगा और इस दौरान गुरुद्वारा परिसर में अलग-अलग गुरमत समागमों व कवि दरबार आयोजित होंगे। जिसमें पथ प्रसिद्ध रागी जत्थे व कथावाचक पहुंचकर संगतो को गुरबाणी कीर्तन सुनाकर निहाल करेंगे।