मेरी माटी मेरा देश पौध रोपण कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत चांसू में 75 पौधे रोपे... नेहरू युवा केंद्र द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया....

मेरी माटी मेरा देश पौध रोपण कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत चांसू में 75 पौधे रोपे... नेहरू युवा केंद्र द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया....

  अक्स न्यूज लाइन --किन्नौर , 10 अगस्त   - 2023  
जिला युवा अधिकारी किन्नौर अतुल शर्मा ने आज यहां बताया कि नेहरू युवा केंद्र किन्नौर द्वारा जिला की ग्राम पंचायत चांसू में मेरी माटी मेरा देश पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया।
उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों कों नमन करने के साथ-साथ उन्हें सम्मान प्रदान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत वीर सेनानियों की याद में देशभर में 9 से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर पंचायतवासियों व युवक मंडल के सदस्यों ने मिलकर चिलगोजा और देवदार के 75 पौधे रोपे तथा उनकी उचित देखभाल करने का संकल्प भी लिया जिससे पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके।
नेहरू युवा केंद्र किन्नौर के स्वयंसेवक ठाकुर सेन नेगी ने इस कार्य के लिए सभी को बधाई दी और एक-एक पौधा अपने नाम करने के साथ-साथ भविष्य में उचित देखभाल करने का आह्वान किया। ग्राम पंचायत चांसू के प्रधान द्वारा वीरों का वन्दन और पंच प्रण शपथ दिलाई गई।
ग्राम पंचायत चांसू के प्रधान बीरबल सिंह, उप-प्रधान धर्म प्रकाश, सचिव जगदीश, युवक मंडल प्रधान रविकांत, उप-प्रधान श्रीकांत, सचिव ठाकुरसेन व महिला मंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।