कारा क्षेत्र में...... फंसे 25 लोगों समेत 18 ट्रेकजऱ् को जिला प्रशासन ने निकाला सुरिक्षत....

कारा क्षेत्र में...... फंसे 25 लोगों समेत 18 ट्रेकजऱ् को जिला प्रशासन ने निकाला सुरिक्षत....

  अक्स न्यूज लाइन --किन्नौर , 12 जुलाई - 2023
उपायुक्त किन्नौर तोरूल रवीश ने आज यहां जानकारी दी कि जिला किन्नौर के भावा वैली के कारा क्षेत्र में लगभग 28 व्यक्तियों के फसे होने की जानकारी प्राप्त हुई थी जिसके उपरान्त पुलिस, एनडीआरएफ, आईटीबीपी व होमगार्ड के बचाव दलों को शीघ्र भेजा गया।
उन्होंने कहा कि कारा में 28 व्यक्ति मवेशियों सहित फसे हुए थे, जिनमें से 8 व्यक्ति ज्यूरी प्रजनन केंद्र, 04 ककस्थल फाॅर्म, 03 नाथपा के निवासी और 10 भावा घाटी के निवासी थे जिन्हें सुरक्षित मूलिंग गांव पहुचाया गया है तथा 03 व्यक्ति कारा में मवेशियों की देख-रेख के लिए रूके हैं जिन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा दी गई है।
इसके अतिरक्ति इंडिया हाईक्स की ट्रैकर टीम के 18 व्यक्तियों को भी काफनू बेस में सुरक्षित पहुंचाया जा चुका है।