जायका परियोजना के तहत सिंचाई एवं जल प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

जायका परियोजना के तहत सिंचाई एवं जल प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

अक्स न्यूज लाइन ऊना, 3 नवम्बर : 

हिमाचल प्रदेश फसल विविधिकरण प्रोत्साहन परियोजना (जायका) चरण - ॥ के तहत खंड परियोजना प्रबंधन इकाई ऊना द्वारा डठवाड़ा-बरेडा में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में खंड परियोजना प्रबंधक डॉ गुलशन मनकोटिया की अध्यक्षता में सिंचाई के सिंद्धात एवं जल प्रबंधन की उपयोगी विधियों के विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

डा. गुलशन मनकोटिया ने कार्यशाला में उपस्थित किसानों को जल उपयोग दक्षता बढ़ाने, सू्क्ष्म सिंचाई प्रणाली (ड्रिप एवं स्प्रिकलर), वर्षाजल संचयन तथा फसल अनुसार जल की आवश्यकता के वैज्ञानिक निर्धारण पर जानकारी दी। इस दौरान किसानों को किचन गार्डन (रसोई वाटिका) के महत्व के बारे में बताया गया तथा उन्हें जैविक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया गया ताकि सभी परिवारों को ताजी एवं पौष्टिक सब्जियां घर पर ही उपलब्ध हो सकें।

कृषि विशेषज्ञ रशम सूद ने कहा की जल प्रबंधन की वैज्ञानिक तकनीकों को अपनाकर कृषि उत्पादन में वृद्धि तथा भूजल संरक्षण दोनों संभव हैं। इसके साथ ही किसानो को रबी सीजन की सब्जियों के बीज भी वितरित किये गए तथा उनकी खेती की आधुनिक तकनीकें और पोषण प्रबंधन के तरीके बताए गए।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण किसानों व महिलाओं ने भाग लिया। कृषक विकास संघ के प्रधान जीत सिंह व उपस्थित सभी किसानों ने जैविक कृषि एवं सिंचाई व जल प्रबंधन जैसी महत्वपूर्ण जानकारी देने पर जायका परियोजना का आभार व्यक्त किया।