पहल: सीपीएस करेंगे एंटरप्रेन्योरियल माइंडसेट क्लासेज का शुभारंभ
अक्स न्यूज लाइन धर्मशाला, 17 फरवरी :
सीपीएस आशीष बुटेल रविवार को धर्मशाला के कॉनिफर होटल में समग्र शिक्षा के तहत एंटरप्रेन्योरियल माइंडसेट क्लासेस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसमें राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा (भ.व.से) विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे इसके साथ ही शिक्षा विभाग के जिला अधिकारी, स्कूल प्रिंसिपल, शिक्षक भी उपस्थित रहेंगे।
समग्र शिक्षा के तहत स्कूल एंटरप्रेन्योरियल माइंडसेट क्लासेस एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में आरंभ किया जा रहा है जिसे कक्षा 9 से 12 तक के 56,529 छात्रों के लिए तैयार किया गया है, जिसका उद्देश्य हिमाचल प्रदेश के युवाओं को विभिन्न आजीविका विकल्पों में सफलता के लिए आवश्यक कौशल और मानसिकता के बारे में अवगत करवाया जाएगा ताकि बच्चे बेहतर कैरियर का निर्माण कर सकें।