पावंटा क्षेत्र में 34 लीटर अवैध शराब पकड़ -पुलिस ने शिलाई व पांवटा में शिकं जा कसा तीन लोगों खिलाफ मामला दर्ज

पावंटा क्षेत्र में 34 लीटर अवैध शराब पकड़ -पुलिस ने शिलाई व पांवटा में शिकं जा कसा तीन लोगों  खिलाफ  मामला दर्ज
नाहन, 3 फरवरी (अक्स न्यूज लाइन):- :पावंटा क्षेत्र में पुलिस ने 34 लीटर अवैध शराब की खेप दो अलग अलग मामलों में पकड़ी है। अवैध शराब के धंधे मेें जुटे लोगों पर पुलिस ने शिलाई व पांवटा में शिकं जा कसते तीन लोगों खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पांवटा साहिब में अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ एक मुहिम चलाई गई है। जिसके अंतर्गत पुलिस थाना पांवटा साहिब के पुरुवाला व शिलाई में तीन के खिलाफ कारवाई अमल में लाई गयी। पांवटा के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया की हंसराज पुत्र ज्ञान चन्द निवासी गाँव खारा पोस्ट ऑफिस जामनीवाला के पावँटा साहिब के कब्जे से 24 लीटर अवैध शराब व अतर सिंह पुत्र स्व. धनी राम निवासी गांव अरयाणा पोस्ट आफिस बाली कोटी तहसील शिलाई जिला सिरमौर के कब्जे से 5 बोतले देसी शराब व पुलिस थाना पुरुवाला मे गुरमुख सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र भगत सिंह निवासी रामपुरघाट तहसील पॉवटा साहिब के क ब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है। डीएसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम केतहत मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी ने बताया की आम आदमी शराब खरीदकर पीते है व घर पर अपने परिवार के साथ लडाई झगडा करते है। जिससे घरेलू हिंसा को प्रोत्साहन मिलता है। ऐसे स्थान पर लगातार पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी ताकि इलाके में हो रहे अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।