नाहन: आल्टो कार से दो दर्जन बोतलें देसी शराब पकड़ी,आरोपी धरा....
अक्स न्यूज लाइन नाहन 26 जनवरी :
नशे के धंधे में लगे व्यक्ति की आल्टो कार की तालाशी के दौरान 24 बोतल देशी शराब की बरामद की गई।
एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस स्टेशन की टीम ने आरोपी विनोद कल्याण पुत्र सुशील कुमार को अवैध शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है।
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने विनोद कल्याण पुत्र सुशील कुमार की आल्टो कार संख्या एचआर 36 आर-2773से 24 बोतलें देसी शराब पकड़ी है। आरोपी के पास शराब के परिवहन अथवा बिक्री से संबंधित कोई वैध लाइसेंस/परमिट नहीं मिला।
नेगी ने बताया कि पुलिस ने कार व शराब को कब्जे में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ इस संबंध में पुलिस थाना नाहन में धारा 39(1)(a) हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।





