अक्स न्यूज लाइन नाहन 6 जनवरी :
स्थानीय ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल का सेकेण्डरी प्रभाग का पारितोषिक वितरण समारोह सम्पन हुआ ज़िसमे पिछले दो शिक्षा सत्रों के ऐकेडेमिक और अन्य पाठ्य सहगामी गतिविधियों के पुरस्कार बांटे गये। विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य के. के. चन्दोला के अनुसार इस वार्षिक समारोह की मुख्य अतिथि प्रारम्भिक शिक्षा विभाग की ओ. एस. डी. डॉ.अनुपम गुप्ता थी जबकि खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा महिमा दत्त और प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के अधीक्षक विनय सेमवाल बतौर समारोह में विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।
समारोह में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती का दीप प्रज्जवलित किया और जमा एक की छात्राओं सरस्वती वंदना पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के. के .चन्दोला , प्रतिभा चन्दोला ने शॉल टोपी पहनाकार अतिथियों का स्वागत किया ,और तत्पश्चात प्रधानाचार्य ने विद्यालय की द्विवार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें लगभग सभी क्षेत्रों में विद्यालय होनहार विद्यार्थियों के प्रदर्शन का खास ज़िक्र किया गया। उसके बाद स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें शानदार हिमाचली नाटी के साथ साथ देश भक्ति से ओत प्रोत नाटक ,राजस्थानी लोक नृत्य ,पंजाबी गिद्धा ,नेपाली सामुहिक लोक नृत्य ,शास्त्रीय संगीत पर एकल नृत्य ,मराठी नृत्य प्रस्तुत करके भारत की एकता मेँ अखण्डता की शिक्षा दी गई।
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में जमा दो कक्षा मेँ सम्मानजनक स्थान और बोर्ड की परीक्षा में मेरिट प्राप्त करने के लिए दिव्यांश अग्रवाल ,माधव लोहिया ,कृपनीत कौर ,,आस्था सिंघल ,और .इना शर्मा को 15000 रूपये और ट्रॉफी तथा दसवीं कक्षा में हिमाचल में मेरिट प्राप्त करने के लिए अनिका ठाकुर को 10000 रूपये और ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रतिभा चन्दोला ,रानी संगीता सिंह ,डॉ नवीन गुप्ता ,डॉ श्वेता गुप्ता ,अमन सभरवाल ,डॉ.मनवीत सभरवाल सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।